सिमडेगा, अक्टूबर 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। बुराई का प्रतिक रावण का वध अल्बर्ट एक्‍का मैदान में गुरुवार की रात मर्यादा पुरोषत्तम के हाथों किया गया। इसके अलावे जलडेगा, बोलबा, कुरडेग, बानो मुख्यालय में भी रावण दहन का कार्यक्रम हुआ। विजयादशमी के मौके पर रावण दहन संचालन समिति के द्वारा अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हजारों लोगों की उपस्थिति में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी ने पूरे माहौल को भव्य बना दिया। कार्यक्रम में पीडीजे राजीव कुमार सिंहा, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम. अर्शी, डीडीसी दीपांकर चौधरी, एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। डीसी सहित अन्य अतिथियों ने राम-लक्ष्मण रूपी बच्चों संग अग्निबाण प्रज्वलित कर रावण के पुतले का दहन किया। समिति की ओर से सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से सम्मानित...