प्रमुख संवाददाता, अगस्त 27 -- बिहार के मुजफ्फरपु जिले में लोन फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों की जानकारी के बगैर ही उनके नाम पर लोन उठ गया। अब ग्रामीण बैंक की गोबरसही शाखा ने मड़वन प्रखंड के कोदरिया और बसंत खरौना गांव के 70 से अधिक ग्रामीणों को लोन चुकाने का नोटिस थमा दिया है। अधिकांश को तीन-तीन लाख रुपये बकाये का नोटिस है। डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के लोन चुकता करने के लिए ग्रामीणों को बैंक से चेतावनी मिली है। सभी को बिहार ग्रामीण बैंक के गोबरसही शाखा से ही नोटिस मिला है, जिसमें रुपये नहीं चुकाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नोटिस के मुताबिक ग्रामीणों के नाम पर लोन वर्ष 2017-2018 में लिया गया था। नोटिस मिलने के बाद लोगों में खौफ है। अब बैंक में संपर्क कर लोन फर्जीवाड़े की शिकायत कर रहे हैं। बैंक अधिकारी का क...