ग्वालियर, नवम्बर 29 -- मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी फिर उन्हें रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसा पुरानी छावनी स्थित निरावली पॉइंट पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने पीछा कर आरोपी डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मोती झील कृष्णा पहाड़ी निवासी चमेली बघेल पत्नी अतर सिंह बघेल अपने बेटे धर्मेंद्र बघेल के साथ दोपहर एक कार्यक्र...