नई दिल्ली, जून 14 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को हाल ही में शादी करने वाले एक युवक और उसकी पत्नी को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। बताया जाता है कि लड़की ने हिंदू धर्म अपनाकर युवक से विवाह किया है। दोनों ने अदालत से सुरक्षा दिए जाने मांग करते हुए याचिका दायर की थी। अदालत ने इसी याचिका पर उस क्षेत्र की पुलिस को निर्देश जारी किए किए जहां यह जोड़ा रहता है। हालांकि, दोनों में से कोई भी अदालत में हाजिर नहीं हुआ। जस्टिस गिरीश कठपालिया की अदालत ने शुक्रवार को याचिका पर विचार किया। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ताओं की ओर से कोई भी हाजिर नहीं हुआ है। अतिरिक्त स्थायी अधिवक्ता (एएससी) ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता ने जैतपुर पुलिस थाने के जांच अधिकारी को सूचित किया कि वे आज याचिका वापस ले लेंगे। हालांकि अदालत ने याचिकाकर्ताओं...