बरेली, जनवरी 20 -- सिरौली। एक गांव की युवती शादी के 20 दिन पहले नकदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। भाई ने प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर बहन की बरामदगी की मांग की है। युवती के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 23 वर्षीय बहन घर से 60 हजार की नकदी एवं जेवर लेकर गांव ही एक युवक के साथ चली गई। 10 फरवरी को युवती की बारात आनी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की खोज शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, तलाश जारी है उसे शीघ्र बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...