उन्नाव, अक्टूबर 11 -- बीघापुर। शादी से पहले युवती के साथ गलत हरकत करने की कोशिश मंगेतर को भारी पड़ी। युवती ने आरोपित मंगेतर और उसके चचेरे भाई को नामजद करते हुए बीघापुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाक्षेत्र के एक गांव की 30 वर्षीय युवती के मुताबिक, उसकी शादी जनपद रायबेरली में लालगंज थानाक्षेत्र के ग्राम आनापुर निवासी युवक से तय हुई। 24 नवंबर शादी का दिन रखा गया। शादी तय होने के बाद मंगेतर से फोन पर बातें होती थीं। मंगेतर ने 18 अगस्त को बीघापुर स्टेशन के पास बुलाया। मंगेतर के साथ उसका चचेरा भाई भी था। दोनो लोग कहने लगे कि आज बहुत सुन्दर लग रही हो। मंगेतर और उसका भाई किनारे ले जाकर बैठे। कंधे पर हाथ रखकर बातें करने लगे, फिर धीरे-धीरे बातों-बातों में ही कमर आदि पर हाथ रखने लगे। इसका विरोध किया तो दोनों ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। किसी त...