भावनगर, नवम्बर 16 -- गुजरात के भावनगर में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यहां शादी के कुछ ही घंटे पहले 22 साल की सोनी हिम्मत राठौड़ की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसकी शादीशुदा जीवन की दहलीज पर खड़े मंगेतर साजन खगना बरैया पर है। साजन फिलहाल फरार चल रहा है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, घटना भावनगर के प्रभुदास तालाव इलाके में हुई है। शनिवार सुबह साजन घर में घुस आया और अपनी मंगेतर सोनी से बहस करने लगा। बताया जा रहा है कि विवाद पनेटर (दुल्हन का कपड़े) और पैसे को लेकर हुआ था। देखते ही देखते बातचीत झगड़े में बदल गई और साजन ने लोहे की पाइप से सोनी पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार उसने सोनी का सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्त...