सीतापुर, जुलाई 13 -- तंबौर, संवाददाता। तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम बिसवां खुर्द निवासी हीरा सिंह पुत्र मुसाफिर सिंह ने क्षेत्र के युवक पर शादी के दौरान दिया गया रुपया, जेवर और दहेज वापस न किए जाने का आरोप लगाया है। तंबौर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि अपनी पुत्री साधना वर्मा की शादी जितेन्द्र पुत्र कृष्णाकान्त निवासी ग्राम चन्दीभानपुर थाना तम्बौर के साथ तय किया था। 20 फरवरी 2025 को हरिकरन गेस्ट हाऊस लखीमपुर में शादी का कार्यक्रम हो रहा था। इसी बीच जितेन्द्र के भाई आशीष वर्मा की लखीमपुर के कुछ लोगों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी। जिसके कारण शादी की रस्म नहीं हो पायी। इसके बाद में लड़के ने शादी करने से मना कर दिया। शादी में खर्च हुआ दहेज का सामान व सात लाख रुपए वापस करने के लिए कहा गया तो विपक्षी जितेन्द्र वर्मा पुत्र कृष्णाकान्त व ...