गंगापार, सितम्बर 19 -- इलाके के एक गांव के एक युवक का गंगापार क्षेत्र की एक युवती से दो वर्ष पूर्व से प्रेम हो गया। युवक ने प्रेमिका के साथ शादी करने की बात कही तो परिजनो ने प्रेमिका के पिता से शादी की बात की तो उसने जाति का हवाला देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। जिससे युवक ने गुरुवार की शाम घर में फांसी लगा लिया। परिजनों ने देखा तो उसे बचाकर अस्पताल ले गए जहां स्वस्थ होने के बाद युवक अस्पताल से भाग आया और चाकू से अपने गले पर वार करने का प्रयास करने लगा। इस बीच परिजनो ने बचाया और डायल 112 यूपी पुलिस को सूचना दी तो पहुंची पुलिस युवक को थाने उठा ले आई। थाने में भी युवक प्रेमिका के साथ शादी करने की बात पर अड़ा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...