हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- शादी से इनकार करने पर देवबंद के युवक ने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें वायरल कर डालीं। आरोपी शादी के लिए लगातार दबाव बना रहा था। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सहारनपुर के देवबंद निवासी अक्षय सिंह के संपर्क मे आई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई। आरोपी ने इस बातचीत का गलत फायदा उठाकर युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जब परिजनों ने युवती की शादी कहीं और तय की तो आरोपी ने धमकाया कि वह उसके अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकती। आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर कहा कि यदि दूसरी जगह शादी की तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। बात नहीं मानने पर आरोपी ने उसक...