मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- सकरा। थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवती से यौनशोषण के बाद शादी से इनकार करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित मो. शमशेर सिराजाबाद का निवासी है। उसपर तीन साल तक युवती से यौनशोषण करने का आरोप है। मामले को लेकर पीड़ित युवती ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस को कुछ तस्वीरें भी उपलब्ध कराई हैं। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार शिवानी श्रेष्ठा ने बताया कि युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...