बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- शादी से इंकार करने पर ममेरी बहन के सीने में चाकू घोंप कर दी हत्या गुस्सायी भीड़ ने आरोपी को धूना, पुलिस ने बचायी जान शेखोपुरसराय थाना के शेखोपुरसराय बाजार की कुंजड़ा टोली की घटना फोटो 08 शेखपुरा 03 : शेखोपुरसराय बाजार के कुंजड़ा टोले से आरोपी को पकड़कर ले जाती पुलिस। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। तुम मेरी नहीं, तो किसी और की नहीं हो सकती... इतना कहकर फुफेरे भाई ने अपनी सगी ममेरी बहन के सीने में चाकू घोंप दिया। घटना में मो इकबाल की 17 वर्षीया पुत्री गौशी परवीन की मौत हो गयी। एकतरफा प्रेम में मो. नसीम के 18 वर्षीय पुत्र मो. सरफराज ने जिले के शेखोपुरसराय बाजार की कुंजड़ा टोली में बुधवार को दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया। घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। सूचना पाकर पहुंची शेखोपुरसर...