बागपत, नवम्बर 3 -- हरियाणा से शादी समारोह में शामिल होकर वापस गाजियाबाद लौट रहे कार सवार पांच दोस्त ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई। गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले पांच दोस्त अरुण, संजय,चंदन, रवि और सौरव रविवार की शाम कार में सवार हो हरियाणा के कुंडली में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। रात में वहां से वापस लौट रहे थे। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर खेकड़ा के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होते हुए पलट गई। हादसे में कार सवार पांचों दोस्त गंभीर रूप में घायल हो गए। वहीं, हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। वा...