गुड़गांव, नवम्बर 13 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने भीड़ भरे शादी समारोह से चाबी चुराकर कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी और चोरी हुई कार को पहले ही बरामद कर लिया है। दो नंवबर को सेक्टर-53 पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह एक नवंबर को सेक्टर-52 के नजदीक एक शादी में आया था। शादी में अधिक भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उसकी जेब से पर्स और कार की चाबी निकाल ली। जब वह बाहर आया तो उसकी कार भी गायब मिली। आरोपी गिरफ्तार मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा सेक्टर-39 और सेक्टर-53 पुलिस स्टेशन की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 12 नवंबर को 37 वर्षीय संदीप निवासी हाथरस (उत्तर प्रदेश) को कटारिया चौक, गुरुग्राम से काबू किया...