फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 23 -- कायमगंज, संवाददाता। नगर के एक मोहल्ले में शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक महिला के साथ पड़ोस के ही कुछ युवकों ने अश्लील हरकतें की। जब महिला और उसके बेटे ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मां-बेटे की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकल रही थीं। आरोप है कि तभी गांव के ही ऋषि ने उनके बेटे को रोककर मां से मिलने की बात कही। जब महिला बाहर आई, तो आरोपित उसे देखकर अश्लील इशारे और फब्तियां कसने लगा। पीड़िता के अनुसार, जब उसने आरोपी की हरकतों का विरोध किया, तो वह गाली-गलौज पर उतारू हो गया। इसी बीच ...