बिजनौर, दिसम्बर 27 -- मोहल्ला फतेहनगर में शादी समारोह के दौरान लाठी डंडे चल गए, जिसमें दो घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। विरेन्द्र कुमार पुत्र घसीटा सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर को गांव मन्धौरा निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी हीरा बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुई। इसी दौरान उनके पुत्र अमन कुमार व रमन कुमार भी शादी में गए थे। आरोप है लड़की पक्ष ने उनके पुत्रों के साथ गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से मारपीट की। शोर-शराबा होने पर शादी में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने बताया कि उसने घटना के दिन ही अपने दोनों बेटों का मेडिकल परीक्षण थाने के माध्यम से कराया था। इलाज में व्यस्त होना की वजह से उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उधर थानाध्यक्ष वीरेंद्र ...