पीलीभीत, जून 7 -- पूरनपुर, संवाददाता। प्रतिबंध के बाद भी पार्टी शादी में बारबालाओें काजमकरडांस कराया जा रहा है। जहां पर अश्लील गानों पर बार बालाएं जमकर डांस करती और रुपये उठाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर में शुक्रवार की देर रात गांव के ही एक व्यक्ति के यहां पर शादी कार्यक्रम था। शादी समारोह में खाना के बाद खुलेआम अश्लील डांस कराया गया। बाहर से आईं बार बालाओ ने जमकर ठुमके लगाए। लोगों ने उन पर रुपये भी उडांए। रात मेंडांस होने कीजानकारी पुलिस को दी गई। बताया जाता हैकि पुलिस ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की है। डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घुंघचाई थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रकाश सिंह बताया कि मामले की उनके पास किसी तरह की सूचना नहीं आई। अब कार्यर्क्रम भी...