हाथरस, सितम्बर 29 -- सादाबाद, संवाददाता। एसओजी टीम व सादाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शादी समारोहों में छिनौती करने वाले फरार चल रहे ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश दीपक उर्फ दीपू से बाइक व तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 17 मुकदमे संगीन धाराओं में पंजीकृत हैं। शनिवार की रात को थाना सादाबाद पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत शादी समारोहों में हुई लूट व छिनैती को अंजाम देने में वांछित दीपक उर्फ दीपू पुत्र राकेश निवासी लौह करेरा थाना सिकंदरा, आगरा हाथरस से सलेमपुर की तरफ जाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो सं...