साहिबगंज, नवम्बर 2 -- साहिबगंज। त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद देवोत्थान एकादशी के बाद अब शादी-विवाह का मौसम शुरू हो गया है। इससे बाजार में एक बार फिर रौनक लौटेगी। त्योहारी सीजन से अधिक इस सीजन में रौनक रहती है। स्थानीय बाजार भी विवाह लग्न को लेकर तैयार है। वैवाहिक सीजन के दौरान कपड़ा, रेडिमेड, ज्वेलरी, फुटवेयर, ऋृंगार, फर्नीचर, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स बाजार में अच्छा कारोबार होता है। इसके अलावा होटल, मैरेज हॉल, धर्मशाला, टेंट, कैटरिंग सभी का व्यवसाय भी रफ्तार पकड़ेगा। वैसे अधिकांश होटल, मैरेज हॉल, धर्मशाला आदि की पहले से एडवांस बुकिंग हो चुकी है। विवाह का सीजन शुरू होने के बाद डीजे व लाइट वालों को भी काम मिलेगा। कुल मिलाकर विवाह का सीजन शुरू होने के बाद से संबंधित सभी प्रकार का व्यवसाय गति पकड़ेगा । इससे काफी संख्या में लोगों को रोजगार भी म...