बस्ती, जून 9 -- बस्ती, हिटी। कलवारी पुलिस ने चरकैला में हुई मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थाने के गोसैसीपुर निवासी रामू कन्नौजिया ने तहरीर देकर बताया है कि गत पांच जून को उनकी बेटी की शादी थी। इसमें रात करीब एक बजे जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि इस दौरान हनुमान व संदीप निवासी पाकड़डाड थाना कलवारी ने मौके पर पहुंचकर अभद्रता की तो उन्हें डांट-समझाकर वहां से भगा दिया गया था। इसी रंजिश को लेकर छह जून को विपक्षियों ने चरकैला के पास फावड़े से मारापीटा। अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...