बदायूं, जनवरी 15 -- बदायूं। न्यायालय के आदेश पर दंपति व बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें शादी में बाधा डालने, जबरन दबाव बनाने, धमकी देने और मानसिक उत्पीड़न और अश्लील फोटो व वीडियो भेजने के आरोप शामिल हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बिल्सी कोतवाली एक गांव का है। यहां की रहने वाली महिला ने न्यायालय जेएम के समक्ष प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी बेटी की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार तय थी। इसी बीच आरोपी लोकेंद्र सिंह पुत्र अतर सिंह, अतर सिंह और उनकी पत्नी ज्ञानदेवी उर्फ उर्मिला निवासी गांव मूसेपुर थाना मुजरिया ने लगातार शादी में बाधा डालने का प्रयास किया। आरोप है कि उन्होंने फोन पर धमकियां दी, अश्लील फोटो और वीडियो भेजे और मंगेतर को तमंचा दिखाकर डराया। लगातार मानसिक प्रताड़ना और धमकियों से पीड़िता गंभी...