संवाददाता, अक्टूबर 12 -- यूपी के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शादी में बाधक बनी भाभी पर देवर ने थिनर डालकर आग लगा दी। इस दौरान वह खुद भी आग की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे दोनों की देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतका के पति ने अपने भाई पर पत्नी को जलाने का केस दर्ज कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये मामला मझोला थाना क्षेत्र का है। रसूलपुर सुनावाती में गंगाराम अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार के सदस्य मेहनत मजदूर के करके जीवन यापन करते हैं। गांव में उनके दो मकान हैं। एक मकान में उनकी बड़ी बहू सुनीता, पति नरेंद्र और पोते के साथ रहती थी। दूसरे मकान में छोटा बेटा प्रवीण अपने भाई और पिता के साथ रहता था। घटना की शाम, प्रवीण ...