बदायूं, जून 3 -- कादरचौक निवासी गुरु टीना ठाकुर ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 30 मई को वह गांव बाराचिर्रा में एक शादी समारोह में बधाई बजाने गई थीं। इस दौरान वसीम पुत्र हकीम व उसके तीन भाइयों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और उन्हें बधाई बजाने से मना कर दिया। मारपीट के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना में साथ मौजूद किन्नर सोनम व माही को चोटें आई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। टीना ठाकुर ने की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...