नई दिल्ली, अगस्त 23 -- महाराष्ट्र में हिंगोली जिले के सरकारी कर्मचारी से डिजिटल धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के निमंत्रण को लेकर व्हाट्सएप पर मैसेज आया और लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान करा गया। साइबर क्राइम का शिकार बने व्यक्ति को अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया था जिसमें 30 अगस्त को होने वाली शादी का निमंत्रण था। संदेश में लिखा था, 'स्वागत है। शादी में जरूर आएं। 30/08/2025। प्यार वह मास्टर चाबी है जो खुशी का द्वार खोलता है।' इसके नीचे पीडीएफ फाइल जैसा दिखने वाला शादी का निमंत्रण था। यह भी पढ़ें- SC का था सलवा जुडूम पर फैसला, शाह के बयान पर विपक्ष के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट रिपोर्ट के मुताबिक, यह एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज (एपीके) फाइल थी, जो शादी के निमंत्रण के रूप में भेजी जा रही थी। यूजर्स के फोन में सेंध लगा...