सीतापुर, दिसम्बर 18 -- सीतापुर। लखनऊ के अलीगंज निवासी रामलली अपने रिश्तेदार रघुवापुर निवासी राम नरेश वर्मा के घर 19 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने गयी थी। कार्यक्रम के पश्चात 23 नवंबर को वह अपने घर वापस जाने के लिए तैयार हो रही थी, तो अपने सारे जेवर छोटे पर्स में रखकर हैण्ड पर्स में रखा था। हैण्ड पर्स को कमरे में रखकर बाहर खाना खाने चली आयीं। उस वक्त कमरे में एक रिश्तेदार मौजूद थी। जिसके बाद उनके जेवर चोरी हो गए। थाना प्रभारी रामपुर कला के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...