मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक की हैवानियत सामने आई है। शादी का मामला सेट नहीं होने पर उसने अपनी होने वाली दूल्हन की फेक अश्लील फोटो, वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़िता की मां के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी युवक फरार चल रहा है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया है कि 22 साल की बेटी की शादी की बात वैशाली जिले के नवादा मसुदचक निवासी रमेश साह के बेटे संदीप कुमार के साथ चल रही थी। लड़के वालों ने लड़की देखा और पसंद कर लिया। लड़की देखने के दौरान लड़के ने उसका फोटो और वीडयो बना लिया। किसी कारण से शादी फाइनल नहीं हो सका। उसके बाद लड़के ने घिनौना काम किया। संदीप ने अपने एक दोस्त मो आजम और उसकी सहयोगी ज्योति कुमारी के साथ मिलकर फोटो और वीडियो को एडिट करके अश्ली...