गंगापार, जनवरी 20 -- उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसने सोशल मीडिया पर अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जाने की बात कही है। बताया गया कि दोनों का प्रेम प्रसंग बीते चार साल से चल रहा है। युवती बीएससी फाइनल की छात्रा है। वहीं प्रेमी जेसीबी चालक है। उसकी की शादी जून में तय हो गई थी। जब उसको भनक लगी तो घर से प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया गया है। वीडियो में युवती ने स्पष्ट कहा है कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ आई है। वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। कहा कि पुलिस उनके परिवार को परेशान न करे। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...