सीतापुर, सितम्बर 25 -- लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पति ने पत्नी को निकाह के 38 वर्ष बाद तीन तलाक दे दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवादा मजरा गणेशपुर निवासिनी मोजमा बानो पत्नी नुसरत अली ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका निकाह विगत 20 अप्रैल 1986 को हुआ था, उसके पति का निकाह के बाद भी चाल चलन ठीक नहीं था और वह अपनी भाभी के साथ डालीगंज लखनऊ में रहता था। पीड़िता के द्वारा सब कुछ ठीक हो जाने के आशा से बर्दाश्त किया जाता रहा परंतु उसके पति ने लगभग दो वर्ष पूर्व फरजाना से अपना दूसरा निकाह कर लिया और विगत 25 अप्रैल को नोटिस तलाक उद्घोषणा भेजी। उसने बताया कि मेरे पति नुसरत अली ने तीन बार नोटिस भेज कर मुझे तीन तलाक दे दिया। कोत...