महाराजगंज, सितम्बर 7 -- बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व परिजनों द्वारा एक गैर बिरादरी के युवक से लड़की की शादी करने से मना करने के बाद घर से युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध बिना सहमति के शादी के लिए अपहरण करने का मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री को दो दिन पूर्व एक दूसरे बिरादरी का युवक मना करने के बावजूद घर से लेकर चला गया है। काफी दिनों से वह उसे मोबाइल पर परेशान कर रहा था। आरोपित काफी दिनों से शादी का दबाव बना रहा था। दूसरे बिरादरी का होने के कारण परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया था। वह खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रही है। तहरीर के आधार...