मुरादाबाद, जनवरी 19 -- सिविल लाइंस क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी महिला पुलिसकर्मी के घर चोरी करने वाली घरेलू सहायिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किया गया महिला पुलिसकर्मी का सारा सामान बरामद कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि अगले माह उसकी शादी होने वाली है। शादी के लिए ही उसने चोरी की थी। थाना सिविल लाइंस के दीनदयाल नगर निवासी माधुरी वाष्णेय यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर है। उनकी तैनाती गलशहीद थाने में चल रही है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 18 जनवरी को महिला पुलिसकर्मी ने सिविल लाइंस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि वह और उनके पति नौकरी के चलते दिन में बाहर रहते हैं। अपनी छोटी बच्ची की देखरेख के लिए उन्होंने एक माह पूर्व कीर्ति को घरेलू सहायिका के रूप में रख लिया था। बीते...