जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- जमशेदपुर। टाटानगर-बक्सर ट्रेन में 20 नवंबर गुरुवार को अतिरिक्त कोच लगेगा। यात्रियों की भीड़ के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है। सोमवार को भी एक अतिरिक्त कोच लगाया गया था। रेलवे के अनुसार, अतिरिक्त कोच लगाने से वेटिंग टिकट के यात्रियों को सीट मिलेगी। बताया जाता है कि, शादी-विवाह की लग्न को लेकर आरा, बक्सर, थावे, कटिहार, गोड्डा और जयनगर की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...