नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- शादी किसी भी लड़की के जीवन का सबसे बड़ा फैसला होता है। शादी के बाद लड़की की जिंदगी और उसके रिश्ते पूरी तरह से बदल जाते हैं। मायके में आजाद रहने वाली लड़की ससुराल में बहू बनकर बंध जाती है और उसे कोई भी काम करने से पहले सोचना पड़ता है। अगर ससुराल में सास, ससुर, जेठ, जेठानी, ननद, देवर सभी लोग हो, तो कई लड़कियों को एडजस्ट करने में समय लगता है। इतने सारे रिश्तों को संभालने में भी वक्त लगता है और कई बार जरा-जरा सी बात पर अनबन होने का डर रहता है। अगर आपके मन में भी शादी के बाद ससुराल में एडजस्ट करने को लेकर कई सवाल हैं, तो रिलेशनशिप कोच मार्क टिन से कुछ टिप्स ले सकते हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग हैप्पी माइंड्स में इस बारे में कई बातें और एडजस्ट करने के तरीके बताए हैं। 1- पति से खुलकर बात- कई लड़कियां शादी के बाद सास-ससुर के ...