नई दिल्ली, अगस्त 27 -- यूपी के बस्ती जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र में बाल विवाह का मामला सामने आया है। मुंडेरवा पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए दूल्हा, वर-वधू के माता-पिता और फेरे दिलाने वाले पंडित समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी को सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यहां किशोरी को उसके माता-पिता की सुपुर्दगी में उनके साथ भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से इस तरह की सूचना मिलने के बाद इसे पूरी गंभीरता से लिया गया। मुंडेरवा पुलिस ने गांव में जाकर लोगों से जानकारी जुटाई। साथ ही बाल विवाह की पुष्टि के लिए दुल्हन की उम्र के बारे में साक्ष्य जुटाए गए। इसके आधार पर इस बात की पुष्टि हो गई कि लड़की की उम्र 16 वर्ष ही है, जबकि शादी के लिए कम से कम 18 वर्ष ...