इंदौर, जून 10 -- इंदौर की सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी हनीमून के नाम पर शिलॉन्ग ले जाकर मौते के घाट उतरवा दिया। दोनों की शादी 11 मई को हुई थी और 19 मई को दोनों हनीमून के लिए रवाना हो गए। हनीमून पर जाने पर जाने के लिए टिकट बुक कराने से लेकर अपने साथ सारे जेवर ले जाने तक सब कुछ सोनम का प्लान का हिस्सा था। राजा की हत्या करवाने के की योजना सोनम और उसके लवर राज कुशवाहा ने बनाई थी जो उससे उम्र में पांच साल छोटा है। राज ने ये काम अपने तीन दोस्तों को सौंपा जिन्होंने शिलॉन्ग जाकर राजा को मौत के घाट उतारा। सोनम राज का प्लान दूर किसी जगह पर राजा की हत्या कर उसे डकैती का रूप देने की थी। इसके बाद सोनम कुछ दिनों तक विधवा बनकर रहती और फिर अपने परिवार को राज से शादी करने के लिए मनाती। मेघालय पुलिस को राजा का शव 2 जून को मिला था और 9 जून को सोनम ...