नई दिल्ली, जून 12 -- शादी के जोड़े के साथ अक्सर एक एक्स्ट्रा दुपट्टा लड़कियां कैरी करती हैं। जो शादी के बाद बस यूं ही आलमारी में पड़ा रह जाता है। लेकिन आप चाहें तो इस पुराने दुपट्टे की मदद से नई साड़ी से लेकर नई ड्रेस तक रेडी कर सकती हैं। इन स्मार्ट तरीकों से ना केवल वेडिंग फंक्शन के लिए नई ड्रेस या साड़ी रेडी हो जाएगी और साथ ही इसका इस्तेमाल भी हो जाएगा। तो अगर आपकी शादी का भी दुपट्टा यूंही रखा है तो उसे इन 3 तरीकों से यूज में लाएं और बिल्कुल नई ड्रेस रेडी कर लें।बनवा लें जैकेट शादी के दुपट्टे को बुटीक में देकर शानदार वेस्टलाइन तक वाली लेंथ की जैकेट सिलवा लें। जिसमे स्लीव से लेकर बैक पर एंब्रायडरी को अच्छी तरह से सेट किया गया हो। अब इस जैकेट को आप बड़े ही स्मार्ट तरीके से किसी लहंगे या फिर लेटेस्ट ट्रेड में चल रही रैप डिजाइन वाली स्कर्ट ...