मुरैना, दिसम्बर 11 -- मध्य प्रदेश में बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। एक दुल्हन ने शादी के दिन अपने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की लाशें एक पेड़ पर एक ही दुपट्टे से लटकीं मिलीं। लड़की हाथ में शगुन का कंगन भी पहन रखी थी। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के देवगढ़ थाने के तिलऊंआ गांव के बाहर नीम के पेड़ से गुरुवार को प्रेमी-प्रेमिका ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गई। लड़की की आज (11 दिसंबर) ही शादी होनी थी, लेकिन दुल्हन बनने से पहले ही उसने प्रेमी के साथ फांसी लगा ली। दोनों मृतक एक ही परिवार के होने के कारण रिश्ते में भाई-बहन लगते थे। पुलिस ने मौके से दोनों मृतकों के शव बरामद कर मोर्चरी में भिजवा दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जौरा विकास खंड का तिलऊंआ गांव के रहने वाले चंद्रपाल कु...