सिमडेगा, जनवरी 16 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के राजाबासा पंचायत के पंडरीपानी महतो टोली में एक हाथी ने कुलंती समद एवं कुंवर बड़ाईक के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे धान और चावल को चट कर गया। हाथी ने घर में रखे गए अन्य सामग्री को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया। वहीं हाथी ने केरेया पंचायत के पगिंन पहाड़ निवासी एलारुस केरकेट्टा के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे एक बोरी चावल और गेहूं चट कर गया। बताया गया कि पगिंन पहाड़ गांव में गुरुवार की रात एक घर में वैवाहिक कार्यक्रम था। हाथी के गांव घुसते ही शादी घर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। शादी घर में उपस्थित लोग हाथी के डर से इधर उधर भागने लगी। भागने के क्रम में कई लोग गीर कर घायल हो गए। बाद में ग्रामीण एकजूट होकर हाथी को खदेड़ने में सफल रहे। इधर घटना की सूचना पर मुखिया बसन्त सम...