बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- एक विवाहिता शादी के मात्र छह माह बाद ही पड़ोसी युवक के साथ चली गई। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी पर घर से लाखों के जेवरात और नगदी ले जाने का भी आरोप लगाया है। मामले में युवक और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली देहात में काशीराम आवासीय कालोनी निवासी पीड़ित युवक ने तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पहले ही उसकी शादी गाजियाबाद क्षेत्र की युवती से हुई थी। आरोप है कि 16 सितंबर को उसके पड़ोस में रहने वाला युवक मनीष उसकी पत्नी को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसकी पत्नी घर से करीब 30 हजार रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई है। पत्नी और आरोपी के आने-जाने की वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईहै। पीड़ित के अनुसार उसने 17 सितंबर को पत्नी को ले जाने की शिकायत आरोपी मनीष के परिजनों से की तो उनके...