नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- टीवी का फेमस शो 'बालिका वधू' में आनंदी के रोल से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अविका ने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। अविका और मिलिंद ने जून 2025 में सगाई की थी। अब उन्होंने 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर दोनों ने शादी कर ली। दोनों की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। ऐसे में अब शादी के महज कुछ ही दिनों बाद उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बच्चे को लेकर बात करते नजर आए।मिलिंद ने की बच्चा गोद लेने की कही बात दरअसल, मिलिंद चंदवानी और अविका गौर ने टेली मसाला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान रिपोर्टर ने न्यूली वेड कपल से फ्यूचर बेबी को लेकर सवाल किया। इस पर अविका के पति म...