भागलपुर, दिसम्बर 28 -- देश की प्रसिद्ध खिलाड़ी(निशानेबाज) और नीतीश सरकार की मंत्री श्रेयसी सिंह ने शादी के सवाल पर खुलकर बात की। भागलपुर में पत्रकारों ने जब शादी पर सवाल पूछा तो खिलखिलाकर हंस पड़ीं। श्रेयसी सिंह जमुई की विधायक हैं और दिग्गज समाजवादी नेता दिग्विजय सिंह की बेटी हैं। वे 34 साल की हो गई हैं। राजनीति के अलावे खेल जगत में उन्होंने अपना दमखम दियाया है। नीतीश कैबिनेट में उन्हें खेल एवं युवा विभाग का मंत्री बनाया गया है। पिछले दिनों श्रेयसी सिंह भागलपुर दौरे पर गई थीं। वहां उन्होंने मीडिया कर्मियों के सवालों का खुलकर जवाब दिया। पत्रकारों ने उनसे पूछ दिया- शादी कब करेंगी। यह सवाल सुनते ही श्रेयसी सिंह आम युवती की भांति पहले शरमा गईं और खिलखिलाकर हंस पड़ीं। हंसते हुए उन्होंने कहा कि समाज की जो व्यवस्था बनाई गयी है उसका पालन तो करना ...