मधुबनी, सितम्बर 11 -- मधेपुर, निज संवाददाता। शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर एक 22 वर्षीय युवती के कथित अपहरण का मामला सामने आया है। घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। युवती का अपहरण सात सितंबर की रात को कर लिया गया। इस संबंध में अपहृत लड़की के पिता ने मंगलवार देर शाम मधेपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें लड़की की गांव से बिल्कुल सटा हुआ एक गांव के 30 वर्षीय युवक सहित उसके चार परिजनों को नामजद किया गया है। युवक के परिजनों पर लड़की के अपहरण करने में सहयोग करने का आरोप है। आरोप यह भी है कि जब अपहृता के पिता परिजनों से इस बात की शिकायत की तो आरोपितों ने अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज किया। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...