साहिबगंज, सितम्बर 2 -- शादी की नीयत से अपहरण के मामले में एक गिरफ्तार राजमहल, प्रतिनिधि। शादी के नीयत से अपहरण कर लेने के मामले में राजमहल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने दी है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के बैंगडूब्बी से मल्लू शेख को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध थाना में केस दर्ज था। पूछताछ के बाद उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में एसआई महादेव उरांव थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...