बांका, सितम्बर 20 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से नाबालिग प्रेमी जोड़ा फरार हो जाने का मामला सामने आया है। घटना से आहत पीड़ित परिवार द्वारा शुक्रवार को थाना पहुंच पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। घटना दो दिन पूर्व की है। घटना के बाद दोनों के बीच अंतर्जातीय प्रेम को लेकर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लड़की पक्षों द्वारा प्रेमी के घर पर चढ़कर तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है। शिकायत पर पुलिस ने गांव पहुंच दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर कर शांत किया। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। क्षेत्र में इस तरह दर्जनों घटनाएं हो चुकी है। जिस पर किसी का जोर नहीं चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...