अमरोहा, सितम्बर 2 -- अगस्त 2024 में मंडी धनौरा में दो सहेलियों में शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों परिवारों की मर्जी को दरकिनार कर जीवन भर साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं। दोनों ने हाईकोर्ट का रुख किया, जहां याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने अमरोहा पुलिस को दोनों की सुरक्षा देने का आदेश दिया। यह प्रेम कहानी शहर और सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बन गई है। वहीं, अब इस बेमेल रिश्ते की सुनवाई स्थानीय एसडीएम कोर्ट चल रही है, जिसमें बीती 28 अगस्त को सुनवाई हुई है। वहीं, स्थानीय स्तर पर सुनवाई शुरू होने के बाद दोनों सहेलियों ने हाइकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। दरअसल शहर की रहने वाली एक युवती परिजनों के साथ एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए मंडी धनौरा गई थी। वहां उसकी मुलाकात मंडी धनौरा की ही रहने वाली एक ...