पिथौरागढ़, नवम्बर 7 -- पिथौरागढ़। शादी का बहाना बनाकर नाबालिग को घर से भगाने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अस्कोट क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी नाबालिक बेटी बिना बताए घर से चली गई है। थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन की। जिसमें बलुवाकोट निवासी राहुल सिंह का नाम सामने आया। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने हरियाणा गुरुग्राम से अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार किया। नाबालिग घर से भागकर बलुवाकोट के शशांक ऐरी के घर पर रुकी थी। पुलिस कार्रवाई कर शशांक ऐरी को भी बलुवाकोट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। टीम में थानाध्यक्ष सुरेश कम्बोज,एसआई मीनाक्षी देव,मनोज कुमार,प्रकाश नगरकोटी,हेम चंद्र सिंह,कमल तुलेरा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...