कटिहार, जुलाई 7 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि एक नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी से मुकर जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार कचना थाना में एक नाबालिक लड़की ने आवेदन लिखकर अपने साथ हुए बलात्कार की जानकारी थानाध्यक्ष को दी और न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि लड़की अपने नानी के घर में कुछ महीने से रह रही है। उसी गांव के 20 वर्षीय युवक पर रात भर जबरदस्ती बांस की झाड़ में रोके रखने और संबंध बनाने का भी आरोप है। उन्होंने लिखा है कि लड़का पिछले एक वर्ष से उसके पीछे पड़ा हुआ है। दो जुलाई को रात को लगभग 10 बजे मुझे शादी का प्रलोभन देकर घर से बाहर बुलाया मेरे बाहर निकलते ही मुझे पकर कर जबरदस्ती निकट के बांस बाड़ी में ले गया और संबंध बनाया इतना ही रात भर मुझे जबरदस्ती रोके रखा। प...