लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ। युवती को शादी का झांसा देकर शरीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद सलमान को शहीद पथ की सर्विस लेन जेसीबी कट के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। सलमान भागने की फिराक में था। उसके खिलाफ एक युवती ने केस दर्ज कराया था। युवती ने आरोप लगाया था कि सलमान ने शादी का झांसा देकर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से मुकर गया। इसी आरोप में सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...