महाराजगंज, दिसम्बर 14 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। शादी का भरोसा देकर रिश्ते में रखने और बाद में धोखा देने का एक गंभीर मामला सामने आया है। गोरखपुर की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि श्यामदेउरवा क्षेत्र का रहने वाला आरोपी मंतोष पिछले तीन वर्षों से उसे रूम लेकर पत्नी की तरह साथ रख रहा था। पीड़िता के मुताबिक उसके पहले विवाह से चार बच्चे हैं और इसकी जानकारी मंतोष को पहले से थी। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे अपने साथ रखने और शादी करने का भरोसा दिया, लेकिन अब वह अपने माता-पिता के दबाव में उसे छोड़ने की कोशिश कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि करीब पांच दिन पहले वह घर गया था, जहां उसकी मां और पिता उसे घर से निकलने नहीं दे रहे और उसकी दूसरी शादी कराने की तैयारी कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि जब वह 5 दिसंबर को करीब 11 बजे उसके घर पहुंची, त...