गुड़गांव, सितम्बर 16 -- गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादी का झांसा देकर एक युवक ने अपनी पार्टनर को गर्भवती कर दिया और फिर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 के तहत सदर थाने में रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलस्प से पश्चिम बंगाल निवासी 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के गांव झाड़सा में रहती है। वह घरों में साफ-सफाई का काम करती है। कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान कुरबान नाम के एक चालक से हुई थी। दोनों पिछले छह महीनों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शिकायत के अनुसार आरोपी कुरबान ने पीड़िता से शादी करने का वादा किया था। इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने और ...