संतकबीरनगर, दिसम्बर 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली युवती से गोरखुपर के उसके रिश्तेदार युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। अब शादी की बात की तो रुपये-पैसे की मांग करते हुए मुकर गया। शनिवार की देर शाम पीड़ित युवती ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया। पीड़ित 26 वर्षीय युवती का आरोप है कि पिछले 5-6 साल से रिश्तेदार सूरज निवासी बेलपार नीबी दूबे (झुमला चौराहा) थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर उसे शादी करने का झांसा देकर जाल में फंसाया। आरोप है कि उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। गर्भ ठहरने पर एक-दो बार दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया। उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। आज जब वह आरोपी से शादी करने को कह रही है तो रुपये पैसे की मांग कर शादी करने से मना करते हुए गाली-गलौज कर रहा ...